नई टिहरी। कांग्रेस की नरेन्द्र नगर विधानसभा की बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती ने भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल का शुभारंभ किया गया। नवनीत कुकरेती ने बताया कि यंग इंडिया बोल कार्यक्रम राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। राहुल जी चाहते है की युवा जो देश का भविष्य है उन्हें राजनीति मे एक ऐसा मंच मिलना चाहिए जिसके माध्यम से युवा अपने विचारों को अपनी बातों को खुल कर रख सके ।
यंग इंडिया बोल ऐसे युवाओं के लिए एक ऐसा ही मंच है जिसे भारतीय युवा कांग्रेस हर साल करवाती है जो एक ऐसा मंच है जो देश के होनहार युवाओं को देश की आवाज बनने का मौका देती है जिसे उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश के हर जिले मे करवा रही है शुरुआत में जिला स्तर पर फिर राज्य और आने वाले समय मे राष्ट्रीय स्तर पर करवाने का लक्ष्य रखा गया है हर जिले से युवा कांग्रेस ऐसे युवाओं का चयन करेगी जिन्हें आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका दिया जाएगा !
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रदेश सचिव बलजीत सिंह जिला, महासचिव सौरभ शर्मा , जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ट अजय रमोला जी, सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष प्रतापनगर मनीष कुकरेती , नगर अध्यक्ष शिवोम भट्ट, पूर्व nsui ज़िला अध्यक्ष विपिन रावत आदि उपस्थित रहे।