टिहरी- सेल्फी लेते हुए एक युवक के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी घाटी में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तोताघाटी के समीप दिल्ली का एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिर गया।
आपको बता दें कि इन दिनों भारी बारिश से सड़कों के पुश्ते और चट्टानें और पहाड़ियों की मिट्टी जमीन छोड़ रही हैं, और भारी मात्र में मलबा सड़कों पर आ रहा है। लिहाजा वाहनों में सफर या रुकने के लिए सुरक्षित स्थानों का ही चयन करें। ताजा घटनाक्रम के तहत रविवार को तोताघाटी में एक युवक सेल्फी लेते वक्त अचानक गहरी खाई में जा गिरा।
जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है, जहां युवक खड़ा था, वहां कच्चा पुश्ता और मिट्टी धंस रही थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। गंभीर घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि दुर्घटना संभावित स्थानों में सेल्फी या थकान मिटाने के लिए वाहनों से न उतरें। सुरक्षित जगहों पर ही वाहनों को रोकें ।