कर्णप्रयाग महाविद्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित, प्राचार्य ने कालेज का रोडमैप किया प्रस्तुत


कर्णप्रयाग(चमोली), डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) की टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण निकट भविष्य में प्रस्तावित है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने महाविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि नैक के निरीक्षण के लिए समस्त विभागों व समितियों को निर्देशित कर दिया गया है। इस दौरान पीटीए, एल्युमिनाई एसोसिएशन सहित सभी हितधारकों का पूर्ण सहयोग लिया जायेगा।
महाविद्यालय के आगामी 6 महीनों के रोड मैप पर बात करते हुए प्राचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित किया जायेगा। स्व. साईं दास मेधावी छात्रवृत्ति के अंतर्गत 15 टाॅपर्स को 1100 रू. की नकद धनराशि दी जायेगी। नांदी फाउंडेशन द्वारा महिन्द्रा प्राइड क्लासेज के अंतर्गत 40 छात्राओं को कौशल विकास का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
महाविद्यालय में ‘यूथ रेडक्रास इकाई’ व ‘चुनावी साक्षरता क्लब’ का गठन किया जायेगा। 21 नवंबर को महाविद्यालय के 45 वें स्थापना दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन होगा। महाविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन एवं विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगितात्मक वातावरण का सृजन उनकी प्राथमिकता में शामिल है। प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया प्रभारी डा.आर.सी.भट्ट व वरिष्ठ प्राध्यापक डा.एम.एस.कंडारी आदि मौजूद रहे।