

हरिद्वार से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक के चलते दून की ट्रेनें गुरुवार से प्रभावित रहेंगी। ट्रेनों के प्रभावित रहने रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम होना है।
इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के चलते 19 मई को देहरादून से जाने वाली लिंक एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन ढाई घंटे देरी से चलेगी।