उत्तराखंडराजनीति

महिलाएं अपने अधिकारों के लिये आगे आऐं

भैतलाखाल मे आयाेजित जनसभा में बोली साेना सजवाण

केदार सिंह

प्रतापनगर। महिलाएं समाज का दर्पण एंव विकास की रीढ हाेती है इसलिए महिलाआें काे अपने घर गांव एंव क्षेञ के विकास हेतु अपने अधिकाराें के प्रति सजग रहते आगे आने की जरूरत है यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष साेना सजवाण ने भैतलाखाल बाजार मे आयाेजित एक जनसभा काे संबाेधित करते हुये कही इस दाैरान कार्यक्रम मे जाेनपुर लाेक कला मंच की कलाकार मंजू नाैटियाल के सुरेतू मामा जैसे गीताें की खूब धूम रही मंगलवार काे पनियाला पंचायत क्षेञ मे पहली बार जिला पंचायत क्षेञ पनियाला पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष साेना सजवाण का क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें एंव लाेगाें ने फूल मालाआें से भव्य स्वागत किया इस दाैरान जिला पंचायत अध्यक्ष साेना सजवाण ,जिला पंचायत सदस्य अखाेडी रघुवीर सजवाण , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुरारी रांगड, सहित सभी क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें एंव लाेगाें ने देश के सेवी करते हुये शहीद हुये सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 शहीद सैनिकाें एंव भाजपा विधायक रहे हरबंश कपूर के आकस्मिक निधन पर दाे मिनट का माैन रखकर उन्हे श्रदांजलि अर्पित की भैतलाखाल बाजार मे आयाेजित जनसभा काे संबाेधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष साेना सजवाण ने कहा कि जनहित के विकास कार्य मेरी पहली प्राथमिकता शामिल है उन्हाेने कहा कि टिहरी बांध से प्रतापनगर क्षेञ सर्वाधिक प्रभावित हुआ है आैर मेरा हमेशा रहता है कि मै अपनी जिला पंचायत से संबधित सभी विकास कार्याें मे प्रतापनगर काे प्राथमिकता देती हूं उन्हाेने इस दाैरान उन्हाेने क्षेञवासियाें की दिये गये 16 सूञीय ग्यापन मे भैंतलाखाल मे इंटरलाॅकिंग संपर्क मार्ग निर्माण कार्य , राउमावि राैणद रमाेली,एंव रा प्राथमिक विधालय भैतला के जीर्ण शीर्ण विधालयाें के भवन मराेम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने के साथ ही जनहित से जुडी सभी समस्याआें का निराकरण करने का आश्वासन दिया इस दाैरान कार्यक्रम जाेनपुर लाेक कला मंच के कलाकार अर्जुन सिम्ल्याटा , मंजू नाैटियाल, राकेश मिश्रा ,एंव आशा अग्रवाल के गीत एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की धूम रही मंजू नाैटियाल के मशहूर डीजे साॅंग सुरेतू मामा के गीताें पर लाेग खूब थिरके इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अखाेडी रघुवीर सजवाण ,पनियाला जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुरारी रांगड, प्रधान चंद्रवीर रावत , व्यापार मंडल अध्यक्ष जय सिह चाैहान, शूरवीर भंडारी , माेहनी देवी ,नरेश पंवार, संजय पंवार, सूरजपाल राणा, दिनेश रावत, सुरेंद्र रावत, सविता रावत , कैलाश पंवार, मुलायम भंडारी , अनिल भंडारी , लक्ष्मी प्रसाद, बिजेंद्र सिह पंवार, नंदकिशा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button