देहरादून। पहाड़ी मांगल गीत गर्व ओर सम्पन्नता का परिचायक होते है आईऐ जुडे अपनी सांस्कृतिक परंमपराओं से ।
क्षेत्रवाला के ग्राम प्रधान भैजी सोबन सिंह कैनतूरा के पुत्रों के विवाह के शुभ अवसर पर छायाचित्र पहाड़ी संस्कृति के अनुसार खेतों में पंगत में बैठ कर पत्तल में दाल भात देसी घी के साथ और मिष्ठान्न झंगोरे की खीर आनंद लेने के पश्चात ।मेहमानो के लिऐ समलोण कल्यो आरसा , रोटाना , पकोडी वितरित की गई।
भैजी का कार्ड मात्र 50 पैसे का होगा पर बहुत सुन्दर गढवाली भाषा में लिखा था फिजुल खर्चे से दिखावे से दुर कार्ड सो रूपये का हो या दो सौ का शादी तो होनी ही है । लाकडाऊन में पांच लोगो की उपस्थित में शादी हुई है । दो साल पहले भैजी ने अपनी बिटिया की शादी भी ऐसे ही की थी कांकटेल मुक्त शादी के बाद किसी जरूरतमंद का शौचालय बनवाया था ।