सूबे की सबसे हॉट और चर्चित सीट गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आज चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर अलग अलग बूथों से आ रहे चुनावी रुझानों पर चर्चा की। बूथवार आये रुझानों से स्पष्ट है कि गंगोत्री की सीट कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है।
इस दौरान उनके आवास पर दूरदराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने भी उनसे मुलाकात कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।