उत्तराखंडराजनीति

उत्तरकाशी पहुंचे पशुपालन मंत्री, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

उत्तराखंड प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर चिन्यालीसौड महाविद्यालय छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ,दोपहर बाद आंचल दुग्ध संघ मातली में पशुपालन कृषकों से मिले ,मौसम खराब होने के कारण माननीय मंत्री जी ने मातली स्थित आईटीबीपी कैंप में विभाग में शामिल हुए,पूर्व तय प्रोग्राम जोकि उत्तरकाशी रात्रि विश्राम का था आवश्यक बैठक में शामिल होने वही से देहरादून रवाना हुए,देर शाम माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी ने जिला अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की तत्पश्चात सीएमओ तथा अन्य डॉक्टर्स के साथ अस्पताल में हो रहे कार्यों तथा ५०बेड के नए अस्पताल के निर्माण सहित अनेक विषयों पर वार्ता की।इस अवसर पर गंगोत्री विधानसभा के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी,प्रांत सेवा प्रमुख श्री भुवन जी,विभाग प्रचारक श्री पारस जी,जिला प्रचारक श्री अजेय जी,उत्तराखंड प्रदेश के बहुत ही योग्य,जुझारू और विद्वान पांच बार के विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान जी,पूर्व विधायक श्री केदार सिंह रावत जी,यमुनोत्री विधायक श्री संजय डोभाल जी ,जिला अध्यक्ष श्री सतेंद्र राणा,को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री विक्रम रावत जी,पूर्व प्रमुख रजनी कोटवाल,श्री विजय बडोनी,श्री देशराज,श्री मुरारी लाल भट्ट,श्री हंसराज श्री गिरीश भट्ट कनिष्ठ प्रमुख डुंडा,सोरा प्रधान सोहनपाल रमोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button