
देहरादून के साधारण परिवार की बेटी आर्ची नौटियाल पुत्री संजय नौटियाल जो समर वेली स्कूल में पढ़ती है, दसवीं की कक्षा में 96.2 प्रतिशत लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया। साधारण परिवार में जन्मी आर्ची नौटियाल के उज्जवल भविष्य की कामना उक्रांद परिवार करता है।