पोश अधिनियम को लेकर हीरा जंगपांगी ने की जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से की भेटवार्ता
हीरा जंग पांगी ने एक्शनएड द्वारा चलाए गए 100 दिवसीय पॉस जन जागरण अभियान में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, प्रतिषेध और निवारण) अधिनियम 2013 को लेकर पोस्टर पत्रिका के माध्यम से जिलाधिकारी से चर्चा की और इसका उद्देश्य भी बताया गया
100 दिवसीय अभियान में कार्यस्थल पर महिलाओं वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न रोकथान, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के प्रति स्कूल, कॉलेज, गांव और औद्योगिक संस्थान तथा विभागों में बैठक और गोष्ठी करके निवारण तंत्र को मजबूत करना और कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा तुरंत बाल विकास अधिकारी को फोन से सूचित किया
पोश अधिनियम 2013 को लेकर चर्चा में नागेंद्र दत्त ने सूचित किया कि एक्शनएड द्वारा धराली आपदा राहत में हाईजीन किट के साथ साथ राहत सामाग्री भी वितरित की , साथ ही जिला प्रवेशन अधिकारी शोएब हुसैन जी के कार्यालय में मुलाकात कर पोस्टर व बुकलेट भेंट कर अभियान के बारे में जानकारी दी ।
बैठक में लोक हितेषी मंच उत्तरकाशी के नागेन्द्र दत्त , दिनेश भट्ट तथा कल्पना ठाकुर ,सुनील ,दीपक नेगी ,बीरेंद्र वशिष्ठ ,द्वारिका प्रसाद, अरण्य रंजन , कुंदन सिंह , अनमोल बिष्ट आदि शामिल रहे