उत्तराखंडपर्यटन

बैरियर पर रोक रहे हैं, वाहन यात्री हो रहे परेशान

Vehicle passengers stopping at the barrier are getting upset

उत्तराखण्ड सरकार व प्रसाशन से निवेदन है कि भद्रकाली बैरियर ऋषिकेश, दोबाटा बड़कोट व अन्य चार धाम के एंट्री बैरियर पर यात्रियों को रोका जा रहा है।। जिन यात्रियों ने 1 से 2 महीने पहके होटल बुकिंग की है उन्हें वे अब बिना पंजीकरण किय हुए रोक रहे है। इससे यात्री परेशान हो रहे। यात्री घर से चार धाम के दर्शन करने के लिये निकल चुका है और अब रोक रहे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 मई तक फुल दिखा रहा है।। ये हो क्या रहा है। पर्यटक , यात्रियों को इस तरह से रोकेंगे तो सबको नुकसान होने तय है, बुकिंग कैंसिल करवा रहे और एडवांस वापस मांग रहे।। सरकार यात्रा करवा रही है या यात्रियों को परेशान करना चाहती है। जिन यात्रियों ने होटल में बुकिंग एडवांस की है उन्हें ऑनलाइन के साथ साथ ऑफ लाइन भी पास दिया जा सकता है।। शाशन प्रशाषन संज्ञान ले।राजस्थान से आए भंवर सिंह ने कहा कि यात्रियों को रोकने से न केवल यात्री परेशान हो रहे हैं बल्कि उत्तराखंड को भी नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि 2 साल बाद यात्रा शुरू हुई है ऐसे में स्वाभाविक है कि भीड़ बढ़ेगी ही सरकार को चाहिए कि वह अपने इंतजाम और ठीक करें और यात्रियों को यात्रा स्थल की ओर जाने दे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button