उत्तराखंडसामाजिक
रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही उत्साहपूर्वक सेवा पखवाड़ा का आगाज
जनपद उत्तरकाशी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सेवा पखवाड़े के अंर्तगत स्वच्छता अभियान,बहुउद्देश्यीय शिविर औऱ स्वास्थ्य पखवाड़ा जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण,विभिन जांचे,निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। तथा जरूरतमंद लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र,आय एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। जनपद में सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा।ही उत्साहपूर्वक सेवा पखवाड़ा का आगाज हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया । स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार ने सभी टीबी के मरीजों के दवाई आदि के खर्च उठाने की घोषणा की और उन्होंने कहा डुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य के उच्चिकरण हेतु उन्होंने पत्र लिखा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेश जोशी,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट,हीरालाल शाह,भाजपा नेता हेमराज निजोन,सुरेश भंडारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष डुंडा देशराज बिष्ट,मनोज चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।