उत्तराखंडसामाजिक

माउन्टेन फोरम द्वारा धराली आपदा प्रभावितौं को राहत सामाग्री प्रदान की ।

माउन्टेन फोरम धराली आपदा प्रभावित लोगो को उनकी जरूरत के हिसाब से आंकलन कर दैनिक उपयोग की सामाग्री उपलब्ध कर रही है ।


5 सितम्बर को धराली में आयी विनाशकारी आपदा ने सारा जन जीवन अस्त व्यसत कर दिया वहीं लोगों के रोजगार के साधन होटल, सेब के बागीचे , नेस्तनाबूत हो गये हंसते खेलते परिवार दाने दाने को मोहताज हो गये ।
ऐसे समय में सरकार के साथ साथ स्वयम् सेवी संस्थाओं ने बढ चढ कर योगदान दिया ।
ऐसे समय में माउन्टेन फोरम ने हितैषी जन मंच उत्तरकाशी के सहयोग से लोगों की जरूरत का आकलन कर राशन किट केसाथ साथ घरेलू उपयोग की सामाग्री शेल्टर किट व हाईजीन किट आदि सामाग्री स्वयम् धराली पहुचा कर बांटी और कुछ परिवार जो रोड़ खुलने पर उत्तरकाशी के आस पास आ गये थे उन्हें वहीं पहुंचा कर दी ।
प्रभावितों नें माउन्टेन फोरम ,हितैषी जन मंच के स्वयम् सेवकों का आभार व्यक्त किया । सामाग्री वितरण में अरण्य रंजन, विरेन्द्र वशिष्ट , अनमोल व हितैषी जन मंच के संरक्षक दिनेश भट्ट ,करण सिंह ,डमर सिंह , कमल आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button