टिहरी । चंबा – धरासू मार्ग पर सेब से भरे एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर कमांद के पास कुनेर में उत्तरकाशी से सेब लेेर आ रहा पिकअप वाहनगहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे चालक रमेश प्रसाद बडोनी (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम भेटुड़ी, पो. लामकोट, तहसील टिहरी की मौत हो गई।