नई टिहरी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव और प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला की ओर से भदूरा पट्टी के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के मेधावियों का सम्मान समारोह किया गया।
युवा कल्याण विभाग की ओर सेखेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोकगीत,लोकनृत्य और एकाकी नाटक भी हुए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला , व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा ,ज्येष्ट प्रमुख प्रतिनिधि रमेश सेमवाल ,भाजपा के जिला मंत्री भान सिंह नेगी ,महेश पैन्यूली ,रौनिया प्रधान रमेश रांगड़ ,बौसाडी के प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह रावत ,प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट विद्यालय लंबगांव विजयपाल रावत ,प्रधानाचार्या जीजीआईसी सुमेरा देवली ,प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज कोटालगॉव विजेन्द्र प्रसाद पैन्यूली ,प्रधानाचार्य एमडीएस विनोद रावत,व्यायाम शिक्षक जगवीर महर , आनंद सिंह राणा ,ययुवा कल्याण प्रभारी ममता भट्ट ,आशीष चन्द ,श्रीमती सन्तोष ,सुनीता खण्डूड़ी , राकेश पोखरियाल ,तनुजा पुंडीर ,सुमन डोभाल ,मनीष राणा , तेजपाल बगियाल , अम्बिका प्रसाद डिमरी , महिमानन्द , सत्येंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लक्ष्मी रावत ने किया।
चन्द्रशेखर पैन्यूली की रिपोर्ट