उत्तराखंड
कल से घरों को तोड़ने का सरकार का एलान पर जन संगठन प्रेस वार्ता करेंगे

आज *इतवार 26 मई 12:45 बजे को समाजवादी पार्टी कार्यालय में कल से घरों को तोड़ने का सरकार का एलान पर मज़दूर संगठन, विपक्षी दल एवं जन संगठन प्रेस वार्ता करेंगे।
प्रेस वार्ता में INTUC के राज्य अध्यक्ष हिरा सिंह बिष्ट, CITU के राज्य सचिव लेखराज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ SN सचान, किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल, AITUC के राज्य सचिव अशोक शर्मा, CPI(M) के अनंत आकाश, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
समाचार कवरेज के लिए आप अपने सम्मानित प्रतिनिधि को भेजने की कृपा करें।