रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के रोवर्स रेंजर्स का 10 दिवसीय एंबुलेंस प्रशिक्षण व सेवा कार्य जिला अस्पताल 108 सेवा में शुभारंभ
आज रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई के 5 रोवर्स व 7 रेंजर्स हेतु 10 दिवसीय एंबुलेंस प्रशिक्षण व सेवा कार्य का शुभारंभ जिला अस्पताल उत्तरकाशी में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तरकाशी 108 सेवा की मास्टर ट्रेनर श्री बिशन सिंह पवार व गणेश कोहली के रोवर्स रेंजर्स द्वारा स्काउट स्कार्फ अलंकरण व जनरल सेल्यूट के साथ किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के रोवर लीडर डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को भारतीय स्काउट गाइड की रोवर रेंजर्स इकाई व इसके समाज के लिए किए जाने वाले सेवा कार्यों से अवगत कराया गया l
रोवर रेंजर्स द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य योगदान करने हेतु आवश्यक एंबुलेंस सेवा प्रशिक्षण हेतु आज इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण व सेवा कार्य के पहले दिन मास्टर ट्रेनर श्री बिशन सिंह पवार द्वारा रोवर रेंजर्स को वेंटिलेटर मॉनिटरिंग सिस्टम, आरबीएस, बीपी, पल्स जांच उपकरण की जानकारी दी गई। एंबुलेंस में प्रयुक्त की जाने वाली स्ट्रेचर के विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान दी गईं। सभी उपकरणों का प्रायोगिक प्रशिक्षण ट्रेनर गणेश कोहली द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण उपरांत रोवर्स/रेंजर्स द्वारा 4 घंटे का सेवा कार्य 108 एम्बुलेंस सेवा में प्रदत किया गया। प्रशिक्षण के दौरान रोवर – सौरभ कुमार, पमित नौटियाल, आलोक थपलियाल, सचिन कुमार ,शुभम कुमार व रेंजर्स – चेतना, स्मृति, शालिनी, इलमा ,साधना, सविता व आरती गलवान मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण व सेवा कार्य आगामी 10 दिनों तक 108 सेवा के तत्वाधान में रोवर – रेंजर्स हेतु सम्पन्न किया जाएगा।