Iदेहरादून। महिला शक्ति संगठन की देहरादून के कारगी क्षेत्र के कुसुम विहार में हुई बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में महिलाओं ने कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तो वह समाज में आगे बढ़ेंगी। तब बेटियां बोझ नहीं बल्कि उपहार होंगी। इसलिए बेटियों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षित एवं संस्कारी बनाएं। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बेटियां पढ़-लिखकर स्वयं को सिद्ध कर स्वयंसिद्धा बन सकती हैं। इसके लिए खासतौर पर माताओं को उन्हें पढ़ाने का वातावरण बनाना चाहिए।
रेनू रौतेला की अयक्षता में हुई बैठक में संतोष पांडे,रेशमा रावत, शबनमआदि महिलांए मौजूद रहीं। इसअवसर पर रेशमा रावत को शाखा अध्यक्ष और शबनम को उपाध्यक्ष बनाया गया।