Uncategorized
छात्र-छात्राओं को दिया गया आपदा सम्बन्धित प्रशिक्षण
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षण (N.S.S) कार्यक्रम दिनांक 31.12.2023 आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी की दिशा निर्देश अनुसार एवं प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी के अनुरोध पर मास्टर ट्रेनर(DDMA) एवं क्यू .आर.टी. द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरों मे राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी के 36 एन.एस.एस छात्र-छात्राओं को दिनांक 31/12/2023 को एक दिवसीय आपदा सम्बन्धी/ खोज- बचाव/जन जागरूकता तथा माँक अभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं को सेटेलाइट फोन संचालन विधि,अग्निशमन उपकरण तथा प्राथमिक उपचार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण मे जानकारी दी गया। प्रशिक्षण के दौरान एन.एस.एस कैंप प्रभारी प्रदीप परमार एवं अंजलि पंवार भी उपस्थित रहे।