अमृत महोत्सव के स्वास्थ्य मेले में हुआ 368 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
आजादी के अमृत महाेत्सव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर मे आयाेजित निशुल्क स्वास्थ्य मेले मे 368 लाेगाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 22 लाेगाें के आयुष्मान कार्ड एंव डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाये गये। इससे पूर्व स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि विधायक बिक्रम सिह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले का शुभारंभ करते हुये विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले हमे स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करते हैं उन्हाेने सभी लाेगाें से मेले मे उचित स्वास्थ्य परामर्श लेकर स्वस्थ जीवन जीने का आहवान किया विधायक नेगी ने कहा कि प्रदेश के सभी सीएचसी ,पीएचसी एंव एसएडी स्वास्थ्य केंद्राें मे सभी प्रकार की जांच एंव एक्सरे की व्यवस्थाएं हाेने के साथ साथ डाॅक्टर एंव नर्सिग स्टाफाें की प्रर्याप्त व्यवस्थाएं हाेनी चाहिये ताकि लाेगाें काे छाेटी छाेटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याआें के लिए भटकना न पडे विधायक श्री नेगी ने कहा कि विधानसभा प्रतापनगर के छेरपधार , प्रतापनगर ,लंबगांव, मदननेगी आदि स्वास्थ्य केंद्राें की स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त चुरूस्त करवाने का प्रयास किया जायेगा स्वास्थ्य मेला प्रभारी डा0 कुलभूषण त्यागी मे बताया कि मेले मे कुल 368 लाेगाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमे सर्वाधिक 116 मरीज मेडिकल एंव 84 आंख की बीमारी से ग्रसित थे इसके अलावा मेले मे आर्थाें के के 37 , सर्जरी के 32 , आयुर्वेदिक के 36 , हाेम्याेपैथी के 63 ,काम के 5 मरीज देखे गये जबकि 5 लाेगाें के एक्सरे, 12 लाेगाें की टीबी जांच एंव 12 लाेगाें का टीकाकरण किया गया मेले मे स्वास्थ्य जांच, सहित सर्दी खांसी की बीमारी से पीडित लाेगाें का सफल इलाज किया गया इस माैके पर डिप्टी सीएमआे एल डी सेमवाल, डा0 विनय ड्यूंडी , ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषात्तम पंवार, कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कलूडा, नरेश बैन्यूली , गाेबर सिह बिष्ट, सुनील पैन्यूली , आदि माैजूद थे।