देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा शेष शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में स्थानीय मा0 विधायक उमेश शर्मा काऊ भी क्षेत्र में की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले।आज जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, भूमि कब्जा, भूमि मुआवजा कम मिलने, पेंशन, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, दाखिल खारिज, सीमांकन, सीवर का पानी घरों में घुसने, आन्दोलनकारी चिन्हिकरण, भूमि पट्टा यथावत रखने, सरकारी भूमि पर कब्जा हटवाने, कोविड के दौरान शासकीय सेवाओं में लगे वाहनों का भुगतान दिलाने, पड़ोसियों द्वारा मार-पीट किए जाने, दीवार लगाने, रास्ता रोकने आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो शिकायत जनसुनवाई में एक बार आ गई है वह दोबारा न आए। उससे पहले ही उसका समाधान हो जाए यदि किसी शिकायत निस्तारण में समय लग रहा है तो शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में शिकायत पटल को भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का फाॅलोअप करते हुए संबंधित विभाग को अनुस्मारक प्रेषित करें।
जनसुनवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती, जिलाधिकारी के मुख्य व्यैक्तिक सहायक बीरेन्द्र सिंह सहित लोनिवि, नगर निगम, एमडीडीए, समाज कल्याण, राजस्व आदि संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार एवं डोईवाला युक्ता मिश्रा वर्चुअल माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े रहे।
|
|