जाखू पाटियूं सैंज खौतोली खाल में आयोजित मौन पालन के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
आज नारायण बगड़ विकास खण्ड के जाखू पाटियूं सैंज खौतोली खाल में आयोजित मौन पालन के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिवस पर प्रशिक्षार्थियों को खादी ग्रामोद्योग के मौन पालन क्लस्टर सिमली कर्ण प्रयाग में ऐपीसरेना इण्डिका मधुमक्खी के मौन गृह का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक दिनेश भट्ट जी , आंनद प्रकाश जी और गोविन्द फर्स्वाण जी द्वारा दिया गया।
साथ ही शहद प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण, तथा अन्य जानकारी प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा की गई, कार्यक्रम के समापन सत्र में सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड के स्टेट हेड,तारक राम जी, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चमोली प्रदीप नेगी जी , डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रुद्रप्रयाग राजन डबराल जी ने सेवा इंटरनेशनल के अन्य प्रकल्पों, गतिविधियों के जानकारी भी प्रशिक्षणार्थियों को साझा की गई !