उत्तरकाशी के डीएफओ का पीजी कॉलेज छात्रावास के छात्रों ने किया स्वागत
उत्तरकाशी : राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के पूर्व छात्र रहे श्रीमान देवी प्रसाद बलूनी का पूरिखेत परिषर छात्रावास के छात्रों द्वारा महाविद्यालय के पुरीखेत परिसर में स्थित छात्रावास में स्वागत किया गया । देवी प्रसाद बलूनी जी जो कि वर्तमान में उत्तरकाशी के DFO पद पर हैं सन 1985 के दौरान महाविद्यालय के छात्र रहे है।पूर्व में वह भी इस छात्रावास में रहकर अध्ययन कर चुके है।
छात्रावास के छात्रों द्वारा देवी प्रसाद बलूनी जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। छात्र नेता विनयमोहन चौहान ने बताया कि बलूनी सर से प्रेरणा स्वरूप मार्गदर्शन एवं भविष्य में परीक्षा तैयारियों हेतु जो वार्ता हुई वह उनके जीवन में मार्गदर्शन के रूप में बहुत काम आएगी।
बलूनी जी द्वारा छात्रों संग अपने छात्र जीवन के अनुभव को साझा किया गया और कहा कि शिक्षा को प्रथम स्थान देने वा कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज यहाँ हूँ।
बलूनी जी ने कहा कि छात्र जीवन मे कड़ी मेहनत करना बहुत जरूरी है साथ ही जीवन के मुख्य लक्ष्य में एक लक्ष्य अपने राष्ट्र की सेवा करना भी होना चाहिए।छात्रों से चर्चा के बाद अंत में छात्रावास अधीक्षक डॉ महेन्द्र परमार ने गौरवशाली पूर्व छात्र बलूनी जी का छात्रवास आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर छात्रावास के विनय मोहन चौहान,आलोक,सुमन, गौरव, गोपाल, संदीप, सुमित मनीष, आशीष, प्रदीप, पंकज, सुमन आदि उपस्थित रहे।