पेंशनर्स भवन ढालवाला में 77वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

देहरादून : सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला द्वारा 77वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में पेंशनर्स भवन ढालवाला में समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ध्वजारोहण संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने संगठन के सभी सदस्यों को देश की सेवा के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल द्वारा स्वतन्त्रता को जीवित रखने के लिये संकल्प दोहराया गया । समारोह को सम्बोधित करते हुए संयोजक विशाल मणि पैन्यूली ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को हमेशा याद किया जाता रहेगा।
बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,महालक्ष्मी बिजल्वाण,ममता रावत,लाखी राम रतूडी,दर्मियानसिंह रावत,हृदय राम सेमवाल,विजेन्द्र पाण्डेय,हंस लाल असवाल,धनसिंह रांगड़,भगवती प्रसाद उनियाल,दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, श्रीओम शर्मा, गुरुप्रसाद रणाकोटी, खुशहाल सिंह राणा,विजेंद्र सिंह रावत,राजेन्द्रसिंहभंडारी,अनूप कुमार जोशी,देवेन्द्र दत्तजोशी, जोत सिह सुरियाल,गोविंद राम बिजल्वाण,प्रेमबहादुर थापा,कृष्णकुमार वर्मा, रामेश्वरदयाल शर्मा,ज्ञानसिंह रावत,देवी प्रसाद रतूडी, पूर्णा नन्द बहुगुणा,मनोहरी लाल भारती,प्रेम सिंह चौहान,पूर्ण सिंह चौहान, गोपालदत्त खण्डूड़ी,अब्बल सिंह चौहान,ओम प्रकाश थपलियाल,शंकरदत्त पैन्यूली, अयोध्या नौटियाल,लाला राम पैन्यूली,अरविंद तोमर,बलवीर पंवार,एम.पी. गैरोला, सुन्दर लाल बिजल्वाण आदि उपस्थित थे।