
दिनेश भट्ट
शुक्रवार को पिटस वी एड कालेज उतरकाशी के छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने सतत विकास एवं सवचछ परिसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता डा.ए.के.तिवारी, प्राचार्य रा. पी.जी कालेज पुरोला उतरकाशी थे। यह आयोजन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित था।