घनसाली । जनपद टिहरी के विकासखंड भिलंगना स्थित सभागार में पलायन निवारण आयोग की समीक्षात्मक बैठक हुई जिसमें ग्राम्य विकास पलायन निवारण आयोग के सदस्य रामप्रकाशपैन्यूली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान विकासखंड भिलंगना में पलायन आयोग में चयनित ग्राम पंचायत दोणी पल्ली दोणी वल्ली के विकास पर चर्चा कि गई । कार्यक्रम में संवाद के दौरान उप जिलाधिकारी घनसाली के एन गोस्वामी ने कहा कि अगर पलायन को रोकना है तो उसके लिए शहरी क्षेत्रों में जो योजनाएं संचालित होती हैं उनको ग्रामीण स्तर पर भी यदि लागू किया जाए साथ ही छोटे-छोटे सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा मिले तो निश्चित तौर पर पलायन रोकने में यह मील के पत्थर साबित होंगे।
कार्यक्रम में पहुंचे पलायन निवारण आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली ने संवाद के दौरान कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद 35 लाख लोगों ने राज्य छोड़ा है वही बात करें तो 1500 के तकरीबन गांव आज वीरान स्थिति में पहुंच गये है पलायन आज राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रो पलायन लोग सुविधाओं के अभाव में करते हैं इसके सुधार में सरकार लगातार प्रयासरत है वही बात करें तो विकास के लिए समाज को जागरूक होना बहुत जरूरी है सरकार संसाधन तो दे सकती है लेकिन यदि ग्रामीण जागरूक नहीं होते हैं तो निश्चित तौर पर यह मेहनत सफल नहीं हो पाती है। उप जिलाधिकारी की केएन गौस्वामी खण्ड विकास अधिकारी सतीश बडोनी मौजूद रहे, महत्वपूर्ण बैठक होने के बावजूद खाद्यान्न विभाग बाल विकास विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे।
बाईट – रामप्रकाश पैन्यूली, सदस्य, पलायन निवारण आयोग