उत्तरकाशी। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया पर्यटन विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे 5 दिवसीय निःशुल्क रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ ।
विधायक गंगोत्री विधान सभा सुरेश चौहान द्वारा पर्यटन विभाग द्वारा संचालित 5 दिवसीय निःशुल्क रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ करते हुए माननीय विधायक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित इस तरह के कोर्स युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम हैं। उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसको हम आजीविका से जोड़ कर खुद का रोजगार तो करेंगे ही साथ में अन्य को भी रोजगार दे सकते हैं।
प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक सुरेश चौहान ने स्वयं राफ्टिंग की। राफ्टिंग शुरू करने से पहले सभी प्रशिक्षणार्थियों ने गंगा किनारे फैले कूड़े को साफ कर आस पास के लोगों से सफाई रखने का आवाहन किया। जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहमद अली खान ने विधायक गंगोत्री को बताया कि उत्तरकाशी में राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं तथा यहां पर पहली बार इस कोर्स का संचालन किया जा रहा है और स्थानीय एजेंसियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर माउंटेन एसोसिएशन के सचिव मनोज रावत साहसिक पर्यटन से जुड़े उद्यमी दीपक पंवार , दिनेश भट्ट पर्यटन विभाग के सुनील पंवार , हिमांशु भंडारी, SDRF के इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद व जवान के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।