स्टडी के संग-संग स्टुडेंट्स को वैदिक मैथ्स से जोड़ें: रजिस्ट्रार
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डपलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से वैदिक मैथ्स पर वर्कशॉप, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. आरएन कृष्णिया ने उम्मीद जताई-वैदिक मैथ्स से प्रतियोगिताओं में सफलता की राह होगी आसान
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने कहा, आज जिन वेदों को हम भूल चुके हैं, उन्हीं की देन है कि दुनिया भर की संस्थाएं हमारी की हुई खोजों की बदौलत आगे बढ़ रही हैं। ऐसी वर्कशॉपस के माध्यम से हम वापस अपने विद्यार्थियों को पौराणिक शिक्षा पद्धति के साथ जोड़ सकते हैं और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर एवं जिम्मेदार कर्मचारी या उद्योगपति बना सकते हैं। उन्होंने पढ़ाई के माध्यम से विद्यार्थियों को वेदों से जोड़ने की पहल के लिए सीटीएलडी के प्रयास की सराहना की। रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डपलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से वैदिक मैथ्स पर आयोजित वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। वैदिक मैथ्स विषय को चुनने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पौराणिक शिक्षा से जोड़ना था। इससे पूर्व टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. आरएन कृष्णिया आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वन्दना के साथ वर्कशॉप का शुभारंभ किया।
सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. कृष्णिया ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए बताया, सफलता की जिस सीढ़ी पर हम बढ़ रहे हैं, वहां पहुंचने के बाद उस सफलता का घमंड किए बिना हमें आगे बढ़ते रहना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई, वैदिक मैथ्स की इस वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थी भविष्य में अनेक प्रतियोगिताओं में उत्तीर्ण हो पाएंगे। वैदिक मैथ्स के विशेषज्ञ श्री प्रदीप पवांर ने वैदिक मैथेमेटिस के जरिए किसी अंक का वर्ग निकालना, दो यां तीन अंक की संख्या के गुना भाग करने का नियम तथा बेस और कंपोनेंट के नियम आदि विद्यार्थियों के साथ साझा किए। वर्कशॉप में 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में सीटीएलडी के सीनियर ट्रेनर्स- श्री दिलीप वार्ष्णेय, श्री जस्मिने स्टेफेन, श्री अतुल दयाल, श्री सागर प्रताप सिंह, श्री विपिन चौहान, श्रीमती अलका दयाल, श्रीमती चार्वी खत्री, श्री अमोद सिंह सोलंकी, श्री विकास रंजन, श्री अनंत भारद्वाज, श्री दीपक कटियार, श्री चंद्रभूषण सिन्हा आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। संचालन श्री प्रदीप पंवार ने किया।