हुनर से हासिल होगी सफलता—प्रो टीएन सिंह
माइक्रोटिक कॉलेज का दीक्षांत समारोह-2023 संपन्न
माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह -2023 का भव्य आयोजन रविवार को बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में किया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर टी एन सिंह ने दीक्षांत भाषण में कहा कि तकनीकी शिक्षा के समक्ष कई चुनौतियां हैं और चुनौतियों के बिना काम करने में आनंद नहीं मिलता। आज के दौर में हुनर दिखाने की अपार सम्भावनाएं है। आप अपने भीतर हुनर विकसित कीजिए, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि असफलता को भी स्वीकार करने की हिम्मत होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि माइक्रोटेक कॉलेज तकनीकी शिक्षा देने में अग्रणी रहा है और अपनी उपलब्धियों के बल पर ही कई पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि छात्र के विकास में अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र अपने माता पिता और शिक्षण संस्था पर गौरव महसूस करें क्योंकि समाज में आपको प्रतिस्थापित करने में इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
विशिष्ट अतिथि आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर साइंस के डीन प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि माइक्रोटेक कॉलेज अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है और आज शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आज का युग कंप्यूटर साइंस का है। यह क्षेत्र बहुत व्यापक है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने अंदर स्किल डेवलप करें ताकि आप में उद्यमिता विकसित हो और आप अपने स्टार्टअप से दूसरों को रोजगार दे सकें।
विशिष्ट अतिथि मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयू के डीन प्रोफेसर एचपी माथुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति से बहुत बदलाव आएगा। माइक्रोटेक कॉलेज भी नई शिक्षा नीति के अनुकूल परिवर्तन कर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का मतलब केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि अपनी कुशलता का विकास करना है ताकि बाजार में रोजगार मिल सके। विद्यार्थियों को आधुनिक होना पड़ेगा और कम्युनिकेशन स्किल को विकसित करना होगा। छात्रों को एमएस एक्सेल की आधुनिक जानकारी रखना जरूरी है क्योंकि की हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है। नियमित अध्ययन से ही ज्ञान को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि छात्र रोजगार लेने के लिए नहीं रोजगार देने का प्रयास करें और यह स्टार्टअप से ही सम्भव है।
संस्था के निदेशक पंकज राजहंस ने छात्रजीवन में गुरू के महत्व को बताते हुए श्लोक के माध्यम से गुरूजनों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि माईक्रोटेक कालेज की स्थापना सन् 2000 में हुई थी। आज यह 23 साल का युवा वृक्ष बनकर तैयार हुआ है। इस शानदार सफर में अब तक संस्थान से 15000 छात्र निकले जिसमें से 10000 छात्र भारत ही नहीं दुनिया भर की कई कंपनियों में काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक संस्था को उसके प्रदर्शन के लिए 50 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। इस उपलब्धि में संस्था के हर सदस्य का महत्वपुर्ण योगदान रहा है। हमारी पहचान छात्रों की पहचान से है। आपकी तरक्की हमारी और हमारे संस्थान की तरक्की है।
इसके पूर्व दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शैक्षणिक यात्रा व दीप प्रज्वलन से हुआ। माइक्रोटेक कॉलेज के निदेशक डॉ पंकज राजहंस ने अतिथियों का अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नीरज राजहंस की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
माइक्रोटेक कॉलेज के 50 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इनमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से बीबीए के प्रीत सिंह, विद्या मौर्य, बीसीए की नेहा सिंह व मनीष केसरी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीबीए के सालिक अनवर, हीना गुप्ता, अंकित केसरी व बीसीए के रूपम पांडेय, बीएससी की आकांक्षा गांधी और हर्षिता गुप्ता सहित 22 छात्र शामिल थे। विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट होने वाले माइक्रोटेक कॉलेज के 28 छात्रों को भी गोल्ड मेडल दिया गया जिसमें अंशुमान मिश्रा, मोहम्मद सोहेल, शिफा, हिमांशु कुमार पाण्डेय, आदित्य अग्रवाल, अमित कुमार पाण्डेय, कुणाल साहनी, राहुल गुप्ता, विकास कुमार मौर्य, विश्वजीत चौहान एवं सक्षम कपूर आदि शामिल थे। प्लेसमेंट देने वाली कम्पनियों में विप्रो टेक्नोलॉजी, कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस, सक्सेसिव डिजिटल आईटी सॉल्यूशन कंपनी , प्राडिको ग्लोबल रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस, टीसीएस, चेतू प्राइवेट लिमिटेड, मिडास कंसलटिंग आदि शामिल हैं।
दीक्षांत समारोह का कुशल संचालन शिवा सिंह वह खुशी मौर्य ने किया।
दूसरे सत्र में माइक्रोटेक कॉलेज का वार्षिक समारोह ‘जोश’- 2023 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में माइक्रोटेक कॉलेज के छात्रों ने स्व लता मंगेशकर व बप्पी लहरी को समर्पित गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। साथ ही छात्रों ने इंडो वेस्टर्न लैंग्वेज पर आधारित मॉडलिंग का प्रदर्शन कर लोगों को खूब लुभाया। इसके पश्चात नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें माइक्रोटेक के विद्यार्थियों ने क्लासिकल वेस्टर्न जुगलबंदी व बॉलीवुड का तड़का नाम से कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में माइक्रोटिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष व अल्वीना मुस्कान, शिवेश व उजमा, बादल व अर्पिता तथा अजय प्रताप सिंह ने किया। समारोह के मुख्य संचालकों में जय मंगल सिंह, स्वातिश्री, बृज मोहन श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही। कोरियोग्राफर रवि सिंह राजपूत के निर्देशन में कार्यक्रम बहुत आकर्षक रहा।