उत्तराखंडसामाजिक

टीवी रोग को लेकर किया लोगों को जागरूक, निकाली जन जागरण रैली

क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीबी रोग के प्रति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुये कलक्ट्रेट परिसर में समापन हुई। उसके बाद ऑडिटोरियम में विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आर०सी०एस० पंवार, उपाध्यक्ष श्री 5 मन्दिर सिमिति गंगोत्री श्री हरीश सेमवाल द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी में आयोजित पोस्टर/ स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों एवं निक्षय मित्र हरीश डंगवाल,ज्ञानेन्द्र परमार को टी०बी० चैम्पियन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा क्षयरोगियों को न्यूट्रिशियन किट वितरित की गई।नुक्कड नाटक के माध्यम से भी जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,मोरी बचन सिंह पंवार,प्रमुख अधीक्षक डा० बी०एस०रावत, चेयरमैन रेडक्रास माधव जोशी, डा० वैशाली, परमेश्वर नौटियाल, रघुवीर कण्डारी, अजय बिष्ट, नवीन नौटियाल, जोत सिंह बिष्ट, कमल भण्डारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button