उत्तराखंडसामाजिक

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल

देहरादून। नगर निगम के वार्ड नं० 95 नत्थनपुर देहरादून के अन्तर्गत प्रतिमायन चौक कालोनी में स्मार्ट सिटी परियोजना के सीवर लाइन, नई पेयजल बिछाने एवं सड़क निर्माण आदि के कार्यों में ठेकेदार कम्पनी के पेटी ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग कर कार्य की गुणवत्ता के मानकों दरकिनार करने, कालोनी की सड़कों में बारिश के पानी की निकासी हेतु आवश्य ढाल/एलाइनमेंट न होने एवं सड़कों में आवश्यक मोटी कंक्रीट के बिना रोड़ रोलर से अच्छी तरह समतलीकरण किए बिना चल रहे सड़क के घटिया निर्माण कार्यों, सड़क के बीचोंबीच आधे-अधूरे बने सीवेज लाइन के मेन होल, बेढंगे साइड चैम्बर पर कालोनी वासियों के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए मौके पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों, निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधि सुपर वाइजर एवं नियुक्त थर्ड पार्टी- टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस के साइट इंजीनियर प्रतिनिधि के समक्ष अपना घोर विरोध दर्ज कराया गया तथा सम्बन्धित विभाग एवं सम्बन्धित ठेकेदार कम्पनी के शीर्ष अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की गई। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए शहरी विकास विभाग एवं ठेकेदार कम्पनी के शीर्ष अधिकारियों एवं थर्ड पार्टी- टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस के साइट इंचार्ज की ओर से कालोनी वासियों की ओर से साइट पर वार्ता करने का आश्वासन दिया गया। आज शहरी विकास विभाग के साइट इंचार्ज श्री जगमोहन सिंह रावत- जूनियर इंजीनियर, थर्ड पार्टी – टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस के साइट इंजीनियर एवं ठेकेदार कम्पनी के साइट इंजीनियर कालोनी वासियों की इन बिषयों को लेकर कालोनी वासियों की आहूत बैठक में पहुंचे एवं सड़क निर्माण सीवेज मेन ओल व चैम्बर व कालोनी की सड़कों के किनारों से वारिश के पानी की निकासी ध्यान न देने आदि अनियमितताओं एवं उठाई गई अन्य आपत्तियों पर बिन्दुवार वार्ता एवं विस्तार से चर्चा की गई। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। वार्ता में विभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने कालोनी वासियों की बातों को धर्यपूर्वक एवं ध्यान से सुना तथा यह आश्वस्वासन दिया गया कि गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप कार्य किये जाने हेतु निर्माण ठेकेदार कम्पनी के कार्यों की निरंतर निगरानी की जाएगी। कालोनी वासियों की ओर से भी इन कार्यों की निगरानी हेतु अपने स्तर से निगरानी उपसमिति बनाये जाने की जानकारी दी गई। वार्ता में कालोनी वासियों की ओर से सर्वश्री वी०एस० धानिक, नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, श्री अनिल डुंगरियाल, जयपाल सिंह रावत,श्री अरविन्द बहुगुणा एवं श्री खिलपत सिंह नेगी आदि कुछ अन्य कालोनी वासियों ने बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ कालोनी वासियों के प्रतिनिधियों ने साइट पर निर्माणाधीन सड़क कार्यों, सीवर लाइन मेन होल, साइड चैम्बर में किये जाने वाले कार्यों का जायजा लेने हेतु संयुक्त निरीक्षण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button