नचिकेता प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाईनल मैच में गाजणा पट्टी के चाैंदियाट गांव एंव मट्टी गांव की टीम विजेता रही

लंबगांव : प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी उपली रमाेली के सुदूरवर्ती गांव साैंदी में चल रहे नचिकेता प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाईनल मैच में गाजणा पट्टी के चाैंदियाट गांव एंव मट्टी गांव की टीम विजेता रही। ग्राम पंचायत साैंदी के क्यार्कू स्टेडियम मे चल रहे स्वर्गीय खिलाम सिह, हुकम सिह नचिकेता प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर मैच का उद्दघाटन ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने किया।
राष्ट्रीय गान गीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करते हुए प्रमुख रमाेला ने कहा कि मानसिक एंव शीरीरिक रूप से स्वस्थ एंव चुस्त दुरूस्त रहने के लिए युवा खेल काे अपनी दैनिक दिनचर्या से जाेडें और कहा कि ग्रामीण यवाओं मे छिपी खेल प्रतिभाओं काे निखारने के लिए राज्य सरकार काे युवा कल्याण विभाग से माध्यम से ग्राम स्तरीय खेल याेजना बनानी चाहिए ताकि खेल के क्षेत्र में युवाओं काे गांव से ही निखरने का अवसर मिल सकें।
क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाईनल का पहला मैच मट्टी एंव भडकाेट की टीम के बीच खेला गया जिसमे भडकाेट की टीम ने टाॅस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया भडकाेट की टीम ने निर्धारित 10 आेवर खेलकर 64 रन बनाये।
जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मट्टी गांव की टीम ने 6 ओवर में 64 रन बनाकर 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। दूसरा मैच साैंदी एंव चाैंदियाट गांव की टीम के बीच खेला गया जिसमे साैंदी गांव की टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर में 83 रन बनाये जबाबी पारी खेलने को लिए मैदान मे उतरी चाैंदियाटगांव की टीम ने 9 ओवर में मात्र दाे विकेट खाेते हुये 84 बनाकर 7 विकेट 1 ओवर से शानदार जीत हासिल की। इस अवसर पर प्रधान ममता देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष साेना देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल चाैहान, संरक्षक शिवशरण पंवार, संदीप कलूडा, सुभाष राणा, शीशपाल साैंदाल,नरेश नाैटियाल, संदीप कलूडा, बद्री पंवार, मेडिकाेज चंद्रप्रकाश , चाैहान, रमेश साैंदाल, धर्मेंद्र पंवार, अजयपाल पंवार, हरिआेम पंवार, जगमाेहन पंवार, जय सिह पंवार गाेकल सिह साैंदाल ,राजेंद्र पंवार आदि माैजूद थे।