Uncategorized
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुचें उत्तरकाशी करोड़ों की याेजनाओं का किया लाेकार्पण व शिलान्यास

उत्तरकाशी : सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दाे दिवसीय भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे, जहां भाजपा कार्यक्रता व आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों का स्टॉलों का निरीक्षण किया, उसके बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के 136•99 कराेड लागत की 54 योजनाओं का लाेकार्पण और 210•11 करोड़ की लागत की 56 योजनाओं का शिलान्यास किया।