वन महोत्सव कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने की वर्षा ऋतु में सघन रूप से वृक्षारोपण करने की अपील
लंबगांव: वन हमारी राष्ट्रीय संपदा होने के साथ साथ अमूल्य धरोहर भी है इसलिए वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने ग्राम पंचायत खेत मे वन महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कही।
रविवार को लंबगांव वन रेंज की ओर से पट्टी ओण के ग्राम पंचायत खेत गांव से शुरू किये गये वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला सहित ग्राम वन समिति के पदाधिकारियों, वन कर्मियों एवं ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर वनाें काे बचाने का संकल्प लिया इस मौके पर प्रमुख रमाेला ने कहा कि धरती पर पेड़ पाैधाें के बिना सुखी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।
उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपने पुश्तैनी जंगलों सहित गांव के आसपास वर्षा ऋतु में सघन रूप से वृक्षारोपण करने की अपील की और क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपने अपने गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देकर वनाें काे बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन दरोगा रविंद्र प्रसाद चमोली, वन बीट अधिकारी रघुवीर रावत, माेहित कुमार सैनी, वन सरपंच मीना देवी, इंद्र सिंह राणा, कविता गुसांई, दिनेश महर , आदि ग्रामीण शामिल थे।