उत्तराखंड
उत्तरौं गांव में पूर्व सैनिकों ने किया बृक्षारोपण
उत्तरकाशी : रविवार को श्रीनागदेवता पूर्व सैनिक समिति उत्तरौं ग्राम सभा मे वृक्षारोपण कर अपने इस उत्कृष्ट कार्य की मिसाल भेंट की इस कार्य मे वन विभाग के अधिकारियों व ग्रामवासी भी शामिल हुए।
वन विभाग के अधिकारियों व ग्रामवासियों ने पूर्व सैनिकों की इस कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों ने पहले देश की सेवा की और अब गांव के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं निस्वार्थ भाव से समिति के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह, उपाध्यक्ष केदार सिंह सचिव, हिकमत सिंह कोषाध्यक्ष, जयबीर सिंह सह सचिव युद्धबीर सिंह व सदस्य उदय सिंह, महिन्द्रा सिंह, धनपाल सिंह, धनबीर सिंह, शीशपाल सिंह व वन सरपंच भी शामिल हुए।