काफी समय बाद ग्राम पंचायत कुडियाल गांव जाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ
देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी लमगांव प्रताप नगर : काफी समय बीत जाने के बाद आज ग्राम पंचायत कुडियाल गांव में जाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। अजीत सिंह जरधारी जी के चिरंजीव आरूष के चूड़ाकर्म संस्कार में सम्मिलित होने का मुझे शुभ अवसर प्राप्त हुआ और वहां पर जाकर के पूरे क्षेत्र के मेरे अपने सभी सगे संबंधी इष्ट मित्र गण मिलकर के अति प्रशंसा हुई और मुझे देख कर के कुछ लोग भाउक भी हुए।
सब लोगों ने आक्रोश भी प्रकट किया कि आपने ऐसा क्यों लिखा कि मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं आप हमारे क्षेत्र की आवाज है आप अपना संकल्प वापस करो और हमारी सेवा में पूर्व की भांति लग जाओ क्योंकि आपके बगैर हमारा क्षेत्र अधूरा है जब लोगों ने अपना भाव प्रकट किया और मुझे सबने घेर दिया थोड़ी देर के लिए मैं भी भाउक हुआ फिर मैंने लोगों से वादा किया कि जब तक मैं जीवित हूं। इस मिट्टी के लिए लड़ता रहूंगा आपको मैं वचन देता हूं तब जाकर मेरे तमाम लोग बड़े उत्साह से खुश नजर आए मैं आप सभी क्षेत्र के गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करता हूं आपका प्यार प्रेम इसी तरह मुझे मिलता रहे यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।