यमुनोत्री। द्वोत्र के एक बांव में धार्मिक आयोजन के बाद आयोजित सामूहिक भोज खाने से गांव के पचास से अिधक लोग फ़ूड पॉइज़निंग के शिकार हो गए। ऐसे में कुछ गंभर बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट ओर नौगांव में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछलोगों का उपचारगांव में ही किया जा रहा है।
खरशाली गांव में समेश्वर देवता के पांच दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम के बरइ आयजित भंडारे में भोज खाने से पचास से अधिक ग्रामीण श्रद्धालुओं को फ़ूड पॉइज़निंग हो गई। रात्रि को पूजन के बाद जैसे ही ग्रामीणों ने भोजन किया उसके कुछ देर बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगे। गंभर बीमारों को रात को ही बड़कोट और नौगांव में उपचार के लिए लाया गया। फ़ूड पॉइज़निंग की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों की टीम रात्रि को ही गांव पहुंच गई थी।खरशाली गांव मे चल रहे देव अनुष्ठान में ग्रामीण पूजा अर्चना के बाद रात्रि को ही सामूहिक भोजन करते है। प्रसाद व भोज लेने के तुरंत बाद ५० से अधिक बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं बीमार हो गये ।
चिकित्सक डॉ रोहित भण्डारी और डॉ पवन रावत ने बताया कि फ़ूड पॉइज़निंग से प्रभावित सभी ग्रामीण खतरे से बाहर है और उपचार समय से होने से अब स्तिथि सामान्य हो रही है।