अपराधउत्तरप्रदेश
नहर में डूबा चौकीदार, हो गई मौत
सोनभद्र। बगथरी गांव के समीप नहर में डूबने से चौकीदार की मौत हो गई। वह साइकिल से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। काफी मशक्कत के बाद उसका शव नहर से बाहर निकाला गया।
शाहगंज थाना क्षेत्र के दुरावल खुर्द निवासी चंद्रभान सदर कोतवाली में चौकीदार था। वह साइकिल से जाते समय बगथरी गांव के समीप नहर में बने साइफन के पास साइकिल से असंतुलित होकर गिर गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी प्रयास से चौकीदार को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यासागर का कहना है कि चौकीदार के पिता ने बेटे के नहर में गिरने की सूचना दी है।