उपपा ने जारी किया बागेश्वर उपचुनाव का संकल्प पत्र और कहा कि राज्य को नई दिशा दे सकता है बागेश्वर उपचुनाव
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बागेश्वर उपचुनाव में जनता के लिए अपील जारी करते हुए कहा है कि बागेश्वर मतदाता यदि 1921 में चल कुली बेगार आंदोलन की तरह इस चुनाव से उत्तराखंड को एक स्पष्ट राजनीतिक दिशा दे सकते हैं।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने उत्तराखंड राज्य के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धताओं के लिए 14 सूत्री संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा उत्तराखंड की विधानसभा ने कांग्रेस बीजेपी उक्रांद तथा बसपा जैसे दलों को विधानसभा में भी जा इन दलों ने सत्ता में भागीदारी की लेकिन उत्तराखंडी अस्मिता और राज्य की अवधारणा के साथ खिलवाड़ किया जिसके कारण आज राज्य प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों की लूट, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लोकतांत्रिक अधिकारों के दमन का शिकार हो रहा है जिसके लिए सत्तारूढ़ भाजपा सुनियोजित रूप से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर जनता को बरगला रही है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि राज्य की दुर्दशा के लिए कांग्रेस भाजपा के साथ उक्रांद जैसे क्षेत्रीय दलों के नेता भी बराबर के जिम्मेदार हैं जिन्होंने विधायक बनने के बाद पहाड़ की अस्मिता जमीन बचाने का नहीं वरन कुर्सियों में आराम करना बेहतर समझा जिसका खामियाजा आज उत्तराखंड की जनता भोग रही है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बागेश्वर की जनता एवं उत्तराखंड की संघर्षशील ताकतों से एकजुट होकर दिल्ली की कठपुतली राजनीति के बदले उत्तराखंड के संघर्ष से उपजी उपपा को मजबूत कर राज्य को बड़े राजनीतिक बदलाव की दिशा देने की अपील की है।