उत्तराखंड

2005 से स्वीकृत खम्मा खाल सिलोडा मोटर मार्ग अब तक है हुआ पूरा

आज सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सिलोडा मे विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अमित आनंद जी के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जन समस्याओं को सुना गया

राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार जी ने खम्मा खाल सिलोडा मोटर मार्ग पर जोर देते हुए कहा है कि हमारी 2005 से स्वीकृत मोटर मार्ग की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया जो दुर्भाग्यपूर्ण है यह ग्राम सभा जनपद टिहरी गढ़वाल का सीमांत गांव है और मोटर मार्ग से 5 किलोमीटर आज भी लोगों को पैदल जाना पड़ता है हम लोगों ने कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा दिया है

देवी सिंह पवांर जी के द्वारा भुखहडताल चक्का जाम आदि का अल्टीमेटम दिया गया समझौता होने के बावजूद भी आज तक रोड न होने के कारण जनता संकट में है श्री अमित जी ने गंभीरता से लोगों की समस्या सुनी और शासन को अवगत कराने का भरोसा दिया अधिशासी अभियंता जी ने तमाम बिंदुओं पर लोगों से जानकारी प्राप्त की जनता ने कुछ समस्या बताइ जो की बहुत ज्यादा परेशानी में है नंबर एक बेसिक पाठशाला के पीछे वन विभाग के पेड़ लटके हुए हैं कभी भी कोई खतरा हो सकता है

दूसरा पंचायत भवन स्वीकृत होने के बाद भी स्थान चयनित नहीं हो पाया बाकी विद्युत विभाग की तारे लटकी हुई है उसको सही करने का आश्वासन दिया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती प्रमिला देवी सामाजिक कार्यकर्ता सुरवीर सिंह राणा जी प्रेम सिंह राणा मुंशी सिंह राणा रायसिह राणा कल्याण सिंह राणा दयाल सिह राणा उत्तम सिह चंदन सिह सूरज सिह बिशन सिह बालवीर सिंह राणा श्रीमती रुशना देवी बलमा देवी बचन देवी गोवली देवी रानी देवी विद्युत विभाग की सहायक अभियंता सद्दाम अली जी अवर अभियंता अवनीश शर्मा विजय मटियाल लाइनमैन सुरेश असवाल आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button