महाविद्यालय कर्णप्रयाग के पूर्व छात्र कल्याण समिति को सोसाइटी पंजीकरण प्रमाणपत्र पत्र प्राप्त हुआ
कर्णप्रयाग (चमोली)। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के पूर्व छात्र कल्याण समिति को सोसाइटी पंजीकरण प्रमाणपत्र पत्र प्राप्त हुआ है। एल्युमिनाई समिति की संयोजिका डा.कविता पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की पूर्व छात्र कल्याण समिति कर्णप्रयाग चमोली के नाम से पंजीकृत हो गई है।
उतराखंड राज्य का यह सोसाइटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र आगामी पांच वर्ष अर्थात मार्च 2029 तक वैध रहेगा। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि गतवर्ष महाविद्यालय के नैक निरीक्षण की टीम ने एल्युमिनाई समिति को पंजीकृत होना आवश्यक बताया था। इसी क्रम में निर्धारित शुल्क जमा करके नियमानुसार यह पंजीकरण करवाया गया है। प्राचार्य ने समिति को इस कार्य संपादन के लिए बधाई दी है और निर्देश दिए हैं कि एल्युमिनाई छात्रों का समस्त रिकार्ड रखा जाये और महाविद्यालय के विकास में उनका हर तरह का सहयोग प्राप्त किया जाये।