जम्बू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा
दिनांक 13.07.2024 को उत्तरकाशी जिले के सभी पूर्व सैनिकों द्वारा कठुआ हमले में शहीद हुए वीर जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पूर्व सैनिकों ने शहीद जवानों के लिए चित्रों पर फूलमाला और कैणिडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भगवान से प्रार्थना की गयी कि पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस असहाय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे
सभी ने एक मत से आतंकियों द्वारा की गयी इस कायराना हरकत का विरोध किया और भारत सरकार से अनुरोध किया कि पिछले कुछ दिनों से उस क्षेत्र में आतंकवादी घटनाएं बढ़ रही है जिसमें कि सैनिकों की सुरक्षा एवं जनमानस की सुरक्षा को खतरा बढ़ते जा रहे हैं सरकार को तुरंत इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए
अन्त में दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्माओं के लिए शान्ति की प्रार्थना की गई है 🙏🏽 गोपेश्वर प्रसाद भट्ट विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी 🙏🏽