फुटपाथों पर किये गये अतिक्रमण हटाने लिए होगी आवश्यक कार्यवाही
देहरादून 29 अगस्त – नत्थनपुर समन्वय समिति देहरादून की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग हरिद्वार पर जोगीवाला चौक एवं गोविंद अस्पताल के पास राजमार्ग के कट बंद किये जाने से आम जनता को आने-जाने में हो रही असुविधा एवं मोहकमपुर फ्लाई ओवर के नीचे आये दिन लग रहे जाम की समस्या के मध्य नजर बंद किये गये कट खुलवाने तथा हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर एवं जोगीवाला रिंग रोड पर दोनों ओर बने फुटपाथों एवं सड़कों के अतिक्रमण से पैदल चलने वालों को हो रही परेशानी के कारण फुटपाथों एवं सड़क किनारों से अतिक्रमण हटाने के बाबत दिनांक 27 अगस्त 2024 को दिये गये शिकायती पत्र/ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने एवं समिति के प्रतिनिधियों से वार्ता हेतु पुलिस अधीक्षक (ट्रेफिक) शुमेर ठाकुर, सीओ सिटी नीरज सेमवाल एवं ट्रेफिक निरीक्षक रविकांत सेमवाल गोविंद अस्पताल जोगीवाला के पास पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक शुमेर ठाकुर ने प्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुना तथा दिन प्रतिदिन गाड़ियों के संख्या में बढ़ोतरी के कारण शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जनसुविधाओं को ध्यान रखकर ही जगह-जगह कट बंद किया जाना बताया गया। तथापि स्थानीय जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए कट खुलवाने का परीक्षण करने एवं हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जोगीवाला रिंगरोड की सड़कों के दोनों ओर के फुटपाथों पर किये गये अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ आम जनता के पैदल चलने हेतु सुलभ कराने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा मौके पर ही इस दिशा में कार्यवाही हेतु कुछ दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये। प्रतिनिधि मंडल में नत्थनपुर समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री एसएस गुसाईं एवं अन्य सदस्य सर्वश्री रामचन्द्र नौटियाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, एसके चौहान, रमेश चन्द्र खण्डूरी, पीएस बुटोला, आरडी हटवाल, जेएस चौहान एवं किशन सिंह भण्डारी आदि शामिल थे।