राम चंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
दिनांक 24/09/2024 को राम चंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली द्वारा संचालित वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत द्वारा किया गया| उन्होंने छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में वर्चुअल लैब की महत्ता को बताया| उक्त कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली में कार्यरत वरिष्ठ अभियंता श्री चंदन कुमार तथा क्षेत्र अभियंता श्री उबेद मुश्ताक गूगल मीट द्वारा उपस्थित हुए|
इस कार्यशाला में चिन्यालीसौड़ के वर्चुअल लैब के नोडल डॉ वैभव कुमार तथा विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों के साथ छात्र छात्राएं भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े|
विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि वर्चुअल लैब के माध्यम से छात्र विभिन्न प्रयोगों को ऑनलाइन माध्यम से समझ सकते हैं, जो वास्तविक लैब्स की कमी को पूरा करता है| उन्होंने बताया कि कैसे वर्चुअल लैब्स शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती हैं और दूरस्थ स्थानों के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली प्रयोगात्मक शिक्षा प्रदान कर सकती हैं। तत्पश्चात उन्होंने विज्ञान विषयों से संबंधित विभिन्न प्रयोगों को वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन छात्र छात्राओं को समझाया| इस अवसर पर रसायन विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ कमल कुमार बिष्ट, वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार तथा जन्तु विज्ञान की विभाग प्रभारी प्रो. मधु थपलियाल ने भी वर्चुअल लैब के बारे में अपने विचार व्यक्त किये| अंत में वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ जय लक्ष्मी रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया| उक्त कार्यशाला में डॉ ऋचा बधानी, डॉ संजीव लाल, डॉ अरविन्द रावत, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा, डॉ अंजली नौटियाल आदि प्राध्यापक तथा वर्चुअल लैब समिति के सदस्य डॉ कैलाश रावत और डॉ पवन बिजलवाण उपस्थित रहे| इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वर्चुअल लैब की नोडल समन्वयक डॉ आराधना द्वारा किया गया|