उत्तरप्रदेश

तन और मन की निर्मलता करती है प्रगति पथ प्रशस्त : डॉ लीना मिश्र

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में सामान्य जागरूकता के अंतर्गत सामाजिक मूल्यों, राष्ट्रीय और राज्य सरकार की नीतियों, पर्व त्यौहार और संस्कृति संरक्षण संबंधी विशेष जानकारी वर्ष पर्यंत विद्यालय की शिक्षिकाओं या समाज एवं शिक्षा जगत से जुड़े अनेक विषय विशेषज्ञों के सहयोग से अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से दी जाती रहती है। गर्मी का मौसम अपना प्रचंड रूप दिखाए और बारिश के आते ही संक्रामक रोग कमप्रतिरोध क्षमता वाले व्यक्तियों पर दुष्प्रभाव डाले, उसके पहले हम सबको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता रहती है। इस विचार से कि छात्राएं अपने ज्ञान और प्रयास से अपने परिवार और आसपास के लोगों को स्वस्थ रख सकती हैं डॉ लीना मिश्र, प्रधानाचार्य, ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। नोडल शिक्षिकाओं उत्तरा सिंह, रागिनी यादव और मीनाक्षी गौतम के द्वारा सामान्य दिनचर्या में भी छात्राओं को संचारी रोगों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

आयोजित कार्यक्रम में प्रतिज्ञा भी दिलाई गई कि वे स्वयं भी रोग मुक्त रहें और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी बीमारियों से दूर रखें। इसी क्रम में होप इनीशिएटिव संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर आयुषी शुक्ला द्वारा छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता के विषय में वीडियो के माध्यम से तथा प्रयोगों के द्वारा बहुत सी जानकारियां दी गईं क्योंकि रोग मुक्त रहने का आधार स्वच्छता ही है। चाहे वह अपने आसपास के वातावरण की हो या स्वयं के शरीर की। संचारी रोग कब, क्यों और कैसे हो जाते हैं और उनका बचाव कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में नाका प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सोनाली द्वारा छात्राओं के साथ संवाद किया गया और बहुत सी रोचक जानकारियां छात्राओं को प्रदान की गईं। इन कार्यक्रमों में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर लीना मिश्र ने आयुषी शुक्ला और डॉ सोनाली को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया तथा छात्राओं से कहा कि इन विषय विशेषज्ञों से मिलने वाली जानकारी को वह स्वयं तक ही सीमित न रखें बल्कि उसका अपने जीवन में पालन करें तथा अपने घर और आस-पड़ोस में भी इन जानकारियां से लोगों को अवगत कराएं तथा उनको बीमारियों से दूर रखने का प्रयास करें। कार्यक्रम में उत्तरा सिंह, रागिनी यादव, मीनाक्षी गौतम के साथ ही सीमा आलोक वार्ष्णेय, पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, मंजुला यादव, प्रतिभा रानी की भी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button