
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग वैसे तो डबरानी से आगे खुल गया है , पर अभी यात्री वाहन की आवाजाही के लिये बिलकुल सुरक्षित नही है।
चार धाम यात्रा की दृष्टि से अभी भी बहुत काम होना बाकी है । सडक सुचारु तो हुई है पर डबरानी तक भी कई जगह ऐसी हैं जो कमजोर दिल वालों के लिये खतरनाक हो सकती हैं ।
कई जगह तो ऐसी हैं कि कभी भी उपर से मलवा आ सकता है या नीचे से रोड खिसक सकती है ।
मलवा हटा देना और खाई पाट देना ही काफी नही है मार्ग को सुरक्षित बनाना जरूरी है ।