अमन आपदा प्रभावित का प्रमाणपत्र के लिए परेशान था जैसे ही लोक हितैषी मंच, उत्तरकाशी को पता लगा कि जिला अधिकारी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं वैसे ही अमन को कलेक्ट्रेट बुला लिया जहां उसने अपनी बात रखी।
जिला अधिकारी ने भी उसकी बात सहानुभूति से सुन कर तत्काल प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश दे कर प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया।
लोक हितैषी मंच के अध्यक्ष विजयेश्वर डंगवाल ने कहा जिला अधिकारी प्रशांत आर्य और उनकी पूरी टीम पूरी शिद्दत से कार्य कर रही है, और नित नई चुनौतियो का सामना करते हुये हर संभव सहायता कर रही है तथा लोक हितैषी मंच के सभी सहयोगी प्रशासन के सहयोग से आपदा पीड़ितों के हित के कार्यों में पूरे मनोयोग से जुटे हैं।