
देहरादून। टिहरी जनपद के धर्मेंद्र पत्ती क्षेत्र में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बरसों बाद संतान सुख पाने वाले दंपति के घर एक साथ तीन बच्चियों का जन्म हुआ, लेकिन प्रसव के दौरान मां की हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसने दम तोड़ दिया।
बच्चियों का जन्म होते ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई थी, मानो लक्ष्मी घर आई हो, लेकिन यह पल बहुत छोटा साबित हुआ। मां के निधन के बाद पिता पर पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। आर्थिक रूप से कमजोर पिता का कोई स्थायी रोजगार नहीं है।
रो-रोकर पिता ने कहा कि “अगर कोई योग्य दंपति इन बच्चियों को गोद लेना चाहे, तो मैं पूरी वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्चियां सौंपने के लिए तैयार हूं। कम से कम उन्हें एक बेहतर जीवन मिल सके।”
परिजनों का कहना है कि परिवार ने हमेशा अपनी संतान का सपना देखा था, लेकिन मां की असमय मौत ने सबकुछ बदल दिया। फिलहाल तीनों बच्चियां बिन मां के हैं और पिता असहाय खड़ा है।
जो भी दंपति बच्चियों को गोद लेने के लिए इच्छुक हो, वह बच्चियों के पिता से संपर्क कर सकता है।
संपर्क नंबर : 8954701958
सार्थक प्रयास न्यूज़ पोर्टल भी इस परिवार की मदद के लिए आगे आ सकता है।