उत्तराखंडसामाजिक

पैरों की नसों की परेशानियों से मिलेगी राहत, देहरादून में लिबर्टी शोरूम का आगाज

देहरादून में लिबर्टी शोरूम का उद्घाटन,आईएसबीटी मार्ग मथुरा वाला चौक के पास

देहरादून: पैरों से जुड़ी बीमारियों और नसों की परेशानियों से राहत पाने का रास्ता अब आसान हो गया है। करनाल में स्थापित अत्याधुनिक इटैलियन मशीन लोगों के पैरों के अनुसार खास इनसोल तैयार करेगी। यह मशीन व्यक्ति के शरीर का वजन, कद, तलवों का आकार और खड़े होने के तरीके को स्कैन कर कस्टमाइज्ड इनसोल बनाती है।

मशीन की खासियत यह है कि केवल 15 मिनट में इनसोल तैयार हो जाता है। इनसोल पहनने से पैरों की नसों पर संतुलित दबाव पड़ता है, जिससे कमर दर्द, गर्दन और सिरदर्द जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तकनीक उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है, जैसे ऑफिस या फैक्ट्री कर्मचारी।

360 डिग्री स्कैनिंग से आरामदायक फिट
मशीन पैरों का 360 डिग्री विश्लेषण करती है और खड़े होने के दौरान शरीर के भार के वितरण के अनुसार इनसोल तैयार करती है। इससे पैरों को सही सहारा मिलता है और नसों पर गलत दबाव नहीं पड़ता। डॉक्टरों का मानना है कि इस इनसोल के इस्तेमाल से न केवल पैरों की नसों से जुड़ी समस्याएं कम होंगी, बल्कि चलने-फिरने की क्षमता, रीढ़ की हड्डी पर दबाव और सामान्य शारीरिक स्थिति भी बेहतर होगी।

देहरादून में लिबर्टी शोरूम का उद्घाटन
देहरादून में आईएसबीटी मार्ग, मथुरा वाला चौक के पास महिंद्रा शोरूम के सामने लिबर्टी का नया शोरूम 24 सितंबर से खुल गया है। लिबर्टी के जूते अपने खास डिजाइन और स्वास्थ्य-सुरक्षात्मक पहलुओं के लिए प्रसिद्ध हैं। शहरवासियों को इस शोरूम में बेहतर उत्पाद और सेवा मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button