जिला मुख्यालय के सभागार में ‘जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति’ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मंगलवार को सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के सभागार में ‘जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति’ (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उनके समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मा. सांसद ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और सार्वजनिक शिकायत निवारण पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे।
मां. सांसद द्वारा पीएमजीसवाई के सड़क निर्माण एवं विद्यालयों में शिक्षकों की कार्यप्रणाली और कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
बीएसएनएल की सेवा उपलब्धता के लिए गति लाने हेतु निर्देशित किया तथा सड़को की समस्याओं पर कहा कि गुणवत्ता के साथ जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करें।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद में बीपीएल और अंतोदय राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया गया है। सत्यापन आधार कार्ड अथवा बायोमैट्रिक के माध्यम से किया जाएगा साथ ही राशन की दुकानों पर उक्त कार्ड धारकों की केवाईसी भी किए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत अपात्र बीपीएल कार्ड धारकों के कार्ड स्थाई रूप से निरस्त किए जाएंगे ताकि वास्तविक पात्र पाए जाने वाले जनमानस के कार्ड बनाकर सुविधाएं पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आदर्श ग्राम योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम पोषण योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई।
बैठक के समापन मां. सांसद ने सभी अधिकारियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अगली समीक्षा बैठक से पहले सभी महत्वपूर्ण लंबित कार्यों को पूरा कर लिया जाए और प्रगति रिपोर्ट तैयार रखी जाए।
ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को कहा कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का समय सीमा के भीतर पालन किया जाए और ज़िले के विकास कार्यों को नई गति प्रदान करने में सहायता करे।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं को पूरी तत्परता से संचालित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल,दर्जधारी राज्य मंत्री जगत सिंह चौहान,रामसुंदर नौटियाल,प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, ममता पंवार,रणवीर सिंह महंत , नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल,मनोज कोहली, नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, पीडी अजय सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





